गौतमबुद्ध नगर के डीएम का बड़ा एक्शन: 90 स्कूलों पर लगाया एक-एक लाख का जुर्माना

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27 अप्रैल 2023): निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कड़ी कार्रवाई की है। दरअसल अभिभावकों से मनमानी फीस वसूलने को लेकर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के 90 प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ जिलाधिकारी ने एक-एक लाख का जुर्माना लगाया है।

हाईकोर्ट ने दिया था 15 फीसदी फीस वापस लौटाने का आदेश

बता दें कि काफी समय पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के जिन निजी स्कूलों ने कोरोना काल में अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल की थी। वो तमाम स्कूल वाले 15 फीसदी फीस लौटाएंगे। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद स्कूल अभिभावकों को फीस लौटाने में आनाकानी कर रहे थे।

इस बाबत गौतमबुद्ध नगर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कई बार नोटिस भी जारी किया था लेकिन फिर भी स्कूलों के संचालक अनदेखा कर रहे थे। ऐसे में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अभिभावकों को 15 फीसदी फीस नहीं लौटाने वाले स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक-एक लाख का जुर्माना लगा दिया है।।

Share