टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (26 अप्रैल 2023): जनपद में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। जहां एकतरफ सियासी पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो सके इस बाबत पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना है। पुलिस द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है।
पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशानुसार सभी जोन के डीसीपी एवं एडीसीपी के नेतृत्व में पुलिस मार्च , सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त साद मियां खान ने एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार के साथ दादरी कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वहीं सहायक पुलिस आयुक्त नोएडा रजनीश वर्मा ने “नोएडा पुलिस आपके द्वार” योजना के अंतर्गत अरुण विहार सोसायटी में जाकर सोसायटी के निवासियों के साथ वार्ता की और समस्याओं का निस्तारण कराया।
जनपद के अलग अलग क्षेत्रों में प्रशासनिक सक्रियता बढ़ा दी गई है, पुलिस अलर्ट मोड पर है और बैरिकेट लगाकर संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
13 मई को आएंगे परिणाम
बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में नगर निकाय चुनाव के लिए 11 मई को होगा मतदान और 13 मई को आएंगे परिणाम।।