ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में जलसंकट से त्रस्त हैं निवासी, प्राधिकरण पर लगाया आरोप

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (24 अप्रैल 2023): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पंप हाउस की मोटर खराब होने की वजह से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटी और सेक्टर में पांच से छः दिन से जलापूर्ति की संकट है। लोग परेशान हैं और खुद पैसे जोड़कर पानी की टैंकर मंगवा रहे हैं।

गौर सिटी – 2 के 16एवेन्यू में सोसाइटी के लोगों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पास में लगे पंप हाउस की मोटर खराब होने की वजह से पांच दिनों से सोसाइटी में पानी नहीं आ रहा है। लोग जलसंकट से परेशान होकर आपस में पैसे जुटाकर टैंकर मंगवा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से एक भी टैंकर नहीं भेजा गया है।

बता दें कि लोगों ने आरोप लगाया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक भी टैंकर नही भेजा है, लोग इस भीषण गर्मी में परेशान होकर बाहर से पानी मंगवाकर पी रहे हैं। पांच से छः दिनों से जलसंकट के कारण लोग परेशान होकर सड़क पर उतरने को मजबूर हैं।

Share