गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में शौर्योत्सव खेल प्रतियोगिता में हुए पुरुस्कार वितरण

गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में शौर्योत्सव खेल प्रतियोगिता में हुए पुरुस्कार वितरण
ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 12 फरवरी से दसवें शौर्यउत्सव खेल प्रतियोगिता का आगाज हुआ था। खेल प्रतियोगिता विश्वविधालय के पाठयक्रम का ही एक अंग है। इस कार्यक्रम को विश्वविद्यालय छात्रावास के स्तर पर किया जाता है। इस दौरान छात्रों में काफी उत्साह दिखता है।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय मे चल रहे दसवें शौर्यत्सव स्पोर्ट्स इवेंट मे आज पुरुस्कार वितरण एवं ट्रैक एण्ड फील्ड समारोह का आगाज हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि उ०प्र० वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि विधायक जेवर विधानसभा ठाकुर धीरेंद्र सिंह शामिल हुए। राजेश अग्रवाल ने विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से नौजवानो मे ऊर्जा आती है। हमारा देश युवाओं का देश है। प्रदेश और केन्द्र की सरकार हर क्षेत्र मे युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए नई-नई योजनाएं आई है। जैसे खेलो इंडिया आदि, इस योजना के तहत सभी खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है।
विशिष्ट अतिथि ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि खेलकूद जहां एकता का प्रतीक है वहीं खिलाड़ियों के अन्दर लीडरशिप के गुण को सामने लाता है।
कुलपति प्रो बी पी शर्मा ने कहा कि खेल की परम्परा हमारे यहाँ द्वापर काल से रही है जहाँ शिष्य और गुरु की प्राचीन परम्परा का अनुसरण किया जाता रहा है। एकलव्य क्रीड़ा परिसर हमे उसी समय की याद दिलाता है उन्होंने ने ये भी कहा कि हिन्दुस्तान के युवाओं का आने वाली शताब्दी की प्रगति मे महत्वपूर्ण योगदान संभव है।
 इस दौरान उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। वॉलीबॉल महिला वर्ग मे रमा बाई हॉस्टल को प्रथम स्थान महादेवी वर्मा हॉस्टल को द्वितीय स्थान, वॉलीबॉल पुरुष वर्ग मे बिरसा मुंडा हॉस्टल को तृतीय स्थान राम शरणदास हॉस्टल को द्वितीय स्थान सन्त कबीरदास हॉस्टल को प्रथम स्थान, थ्रो बॉल महिला वर्ग मे रानी लक्ष्मी बाई हॉस्टल को द्वितीय स्थान महामाया हॉस्टल को प्रथम स्थान, शतरंज महिला वर्ग मे द्वितीय स्थान रानी लक्ष्मी बाई हॉस्टल प्रथम स्थान महामाया हॉस्टल, शतरंज पुरुष वर्ग मे तृतीय स्थान बिरसा मुंडा हॉस्टल द्वितीय स्थान सन्त रविदास हॉस्टल प्रथम स्थान तुलसीदास को प्राप्त हुआ । इस दौरान कुलसचिव श्री बच्चू सिंह,वित्तधिकारी पी एस चौधरी, और अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।
Share