ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी: इन 6 रूटों पर दौड़ेगी मेट्रो फीडर की बसें

Buses

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 अप्रैल 2023): नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा के वासियों को सड़क पर घंटो जाम की समस्या और ऑटो की मारामारी से निजात मिलेगी। खासकर वैसे लोग जो नोएडा या ग्रेटर नोएडा से दिल्ली गाजियाबाद एवं आसपास के शहरों में रोज दफ्तर जाते हैं, उनके लिए राहतभरी खबर है। अब सोसाइटी के लोगों को मेट्रो फीडर बस सेवा की सुविधा मिलने वाली है। यह योजना NMRC के द्वारा लाई जा रही है जिसमें निवासियों को मेट्रो फीडर की बस मेट्रो स्टेशन तक लेकर आएगी।

6 रूटों पर दौड़ेगी मेट्रो फीडर की बस

NMRC द्वारा यह बस सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बता दें की पहले फेज में नोएडा एक्सटेंशन और मेट्रो स्टेशन के बीच 25 मिनी बसें चलाई जाएगी। ये बस नोएडा एक्सटेंशन की कई सोसाइटी से होकर गुजरेगी और इसमें कुल 24 लोगों के बैठने का इंतजाम होगा। इसके लिए नोएडा -ग्रेटर नोएडा के छः अलग अलग रूट तैयार किए गए हैं।

बस का रूट

– सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से ओखला बर्ड सेंचुरी और DLF मॉल

– सेक्टर 142 से सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन

– सेक्टर 51 से गौर चौक होते हुए एक मूर्ति चौराहा

– सेक्टर 150 से ग्रेटर नोएडा के परी चौक

– सेक्टर 63 से अंडरपास होते हुए सेक्टर 104

Share