स्टंट करना युवक को पड़ा भारी, यातायात पुलिस ने काटा 37 हजार रूपये का जुर्माना चालान

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (16/04/2023): शनिवार, 15 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल स्टंट वीडियो जिसमें नॉलेज पार्क 2 क्षेत्र कार यूपी 16 एडब्ल्यू 5079 के चालक सागर भाटी निवासी कामबख्शपुर थाना नॉलेज पार्क गौतम बुद्ध नगर उम्र करीब 19 वर्ष द्वारा खतरनाक तरीके से सड़क पर स्टंट किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था।

वायरल वीडियो के आधार पर जांच के क्रम में थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा कार चालक सागर भाटी उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 82/2023 धारा 279 आईपीसी कायम करते हुए कार चालक को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार किया गया है। कार को सीज किया गया है, साथ ही आरसी और डीएल निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी प्रेषित की जा रही है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सीज वाहन पर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में 11 चालान किये जा चुके हैं जिनमें जुर्माने की राशि 01 लाख रूपये है।

पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव द्वारा जारी निर्देशों के तहत स्टंटबाजी करने वालों के विरूद्ध अब और सख्ती बरती जाएगी। वाहनों से स्टंट करने वाले व्यक्तियों का नियमानुसार चालान तो होगा ही साथ ही आरसी व डीएल को निरस्त करने की कार्यवाही भी की जाएगी तथा आरोपी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

Share