साइबर ठगों ने एसपी को भी नहीं छोड़ा, फर्जी अकाउंट बनाकर मांगे रुपए

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (30 मार्च 2023): आम आदमी साइबर ठगी का शिकार होता है या फिर उसके साथ कोई ठगी की जाती है तो वह पुलिस के पास जाकर गुहार लगाता है, लेकिन जब अपराधी सीधे पुलिस कप्तान के नामपर ही ठगी करने का प्रयास करे तो सोचिए कि स्थिति क्या होगी?

ऐसा ही एक मामला है उत्तर प्रदेश के हापुड़ का जहां अपराधियों के निशाने पर आम आदमी नहीं बल्कि सीधे पुलिस कप्तान हैं। अपराधियों ने हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा की फोटो और नाम का प्रयोग कर इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बना लिया और फिर अन्य पुलिस कर्मियों से पैसे की मांग करने लगा।

इस पूरे मामले की जांच के लिए एसपी ने साइबर सेल की टीम को सौंप दी है। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया की इंस्टाग्राम पर उनके नाम से फर्जी अकाउंट बना लिया है, और खुद को आईपीएस अधिकारी बता रहा है। आईपीएस अभिषेक वर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का मैसेज मिलने पर ठगी का शिकार होने से बचें।

बता दें कि शातिर ठग ने उस फर्जी अकाउंट पर एसपी का सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ लिया गया फोटो भी डाल दिया है।।

Share