Galgotias College में चला दो दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान

गलगोटिआ कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के मैनेजमेंट विभाग के छात्र छात्राओं ने विभागाध्यक्षा डॉ निरुपा लक्ष्मी, उप विभागाध्यक्ष डॉ अखिल अग्निहोत्री तथा अन्य फैकल्टी के अगुवाई में “हेलमेट मैन फाउंडेशन” के साथ दो दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया।

जिसमें गलगोटिया चौक पर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक किया एवं गलगोटिया कॉलेज के सभागार में राघवेंद्र (हेलमेट मैन ऑफ़ इंडिया ) ने सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जिसमें मैनेजमेंट इंजीनिरिंग तथा कंप्यूटर साइंस के छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

इसके अतिरिक्त छात्र और छात्राओं ने कॉलेज कैम्पस से फंड इक्ट्ठा करके 40 हेलमेट की खरीदारी की और डेल्टा 2 स्थित सामुदायिक केंद्र पर 4 साल से ऊपर के बच्चों को मुफ्त में हेलमेट का वितरण किया गया। छात्र -छात्राओं ने संकल्प लिया कि हम बिना हेलमेट के कभी भी बाइक नहीं चलाएंगे तथा दूसरों को भी सावधान करेंगे।जिससे लोगों कावजीन सुरक्षित रह सके।

Share