अपहरण करने व फिरौती की मांग करने वाला 25,000 रूपये का इनामी आरोपी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (10/02/202): 2 फरवरी को थाना ईकोटेक प्रथम पर वादी की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों द्वारा वादी के बेटे उम्र 11 वर्ष का अपहरण करने व 30 लाख रू0 की फिरौती की मांग करने के सम्बन्ध में थाना ईकोटेक प्रथम पर मु0अ0सं0-121/2022 धारा 364ए भादवि0 पंजीकृत किया गया।

वादी की तहरीर दर्ज कर पुलिस ने इस मामले जांच पड़ताल कर आरोपी विशाल निवासी ग्राम आसफपुर, जनपद बदांयू, वर्तमान पता किरायेदार कस्बा व थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर और ऋषभ निवासी ग्राम हरदासपुर, थाना बिसोली, जिला बदांयू वर्तमान पता ग्राम मो0 श्रीराम एन्कलेव, कस्बा व थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर, शिवम यादव निवासी आशफपुर, थाना बिसौली, जिला बदांयू, रिनू निवासी नियापुर दयौरा, थाना इस्लामनगर, जिला बदांयू और विशाल पाल निवासी नियापुर दयौरा, थाना इस्लामनगर, जिला बदांयू के नाम प्रकाश मे आये।

जिसमें विशाल, ऋषभ और रेनू को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है व आरोपी शिवम यादव की पुलिस मुठभेड के दौरान, दौराने ईलाज मृत्यु हो गयी थी तथा अपहर्त बच्चे की सकुशल बरामदगी एवं फिरौती की रकम (29 लाख रुपये) बरामद कर लिये गये थे। इस मुकदमा में आरोपी विशाल पाल उपरोक्त वांछित चल रहा था जिस पर 25,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

09 फरवरी को थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा उपरोक्त मुकदमा में फरार 25 हजार का इनामी आरोपी विशाल पाल पुत्र कुवरपाल निवासी नियापुर दयौरा, थाना इस्लामनगर, जिला बदांयू को ग्राम बूढा घरबरा के पास से गिरफ्तार किया गया है।

Share