टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (3/02/2023): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में नौकरी में फर्जीवाड़ा मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ने 30 जनवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत 49 कर्मियों को बर्खास्त कर दिया था। रितु महेश्वरी के आदेश पर प्राधिकरण में 49 कर्मियों के बर्खास्त किए जाने के बाद भी अपने अपने विभागों पर काम करने आ रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 30 जनवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने प्राधिकरण के 49 कर्मियों को नौकरी फर्जीवाड़े में बर्खास्त कर दिया। लेकिन बर्खास्त हुए 49 कर्मियों में कई कर्मचारी शासन और मुख्य कार्यपालक रितु महेश्वरी के आदेश की अवेहलना कर प्राधिकरण में काम करने आ रहे हैं। बर्खास्त होने बाद भी कुर्सी नहीं छोड़ रहे हैं।
बता दें कि लंबे समय से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में नौकरी में फर्जीवाड़े की बात कही जा रही थी और इस बाबत जांच की मांग की जा रही थी। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में नौकरी में फर्जीवाड़े के मामले की जांच की जा रही है। आरोप है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों ने नौकरी में फर्जीवाड़ा कर अपने रिश्तेदारों को संबंधियों को नौकरी दिलवाई है इस मामले पर गहनता से जांच पड़ताल करते हुए रितु माहेश्वरी द्वारा इस मामले में 49 कर्मियों को बर्खास्त किया गया था।।