यमुना क्षेत्र में मेट्रो और पॉड टैक्सी के साथ दौड़ेगी ट्राम और सिटी बसें

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (31/01/2023): गौतमबुद्ध नगर के यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में औद्योगिक विकास के नए नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र का विकास हो रहा है। बता दें कि यमुना प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए औद्योगिक विकास पर जोर दिया जा रहा है।

यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में नए उद्योग धंधे स्थापित हो रहे हैं, यहां पर देश के साथ-साथ विदेशों से भी लोग व्यवसाय करने आ रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को सुलभ, सस्ता और आसान बनाने के लिए यमुना प्राधिकरण ने क्षेत्र के आवासीय और औद्योगिक सेक्टरों में पाॅड टैक्सी और मेट्रो के साथ साथ ट्राम और सिटी बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है। ताकि क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा सके‌।

वहीं यमुना प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में पाॅड टैक्सी को लेकर डीपीआर पूर्व में ही बन चुकी है और शासन के पास भेज दी गई है।।

Share