टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (29/01/2023): गौतमबुद्ध नगर के लाखों छात्रों और अभिभावकों से जुड़ी एक बड़ी खबर है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 16 फरवरी से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं प्रारंभ होने जा रही है। जिसमें 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू और 3 मार्च को खत्म होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू और 4 मार्च को खत्म होगी। यूपी बोर्ड ने इस बार परीक्षा में नकल न हो इस बाबत कड़ी तैयारियां की है।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
घर बैठे परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अतः यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूपीएमएसपी (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं। फिर होमपेज पर ‘एडमिट कार्ड 2023’ लिंक पर क्लिक करेंऔर आपकी स्क्रीन पर New Web Page Open हो जाएगा जिसके बाद इसमें जरूरी विवरण दर्ज कर दें और ‘सेलेक्ट एग्जाम टाइप’ ड्रॉपडाउन पर क्लिक करना होगा जिसके पश्चात कक्षा 10वीं के लिए हाई स्कूल या मैट्रिक और कक्षा 12वीं के लिए हायर पार्टिसिपेशन या इंटरमीडिएट का विकल्प चुनें और फिर नीचे ‘डिस्ट्रिक्ट ड्रॉप डाउन’ आॅप्शन पर क्लिक करें और अपने जिले का नाम चुने के बाद अपना रोल नंबर इंटर करें और एक सुरक्षा कोड को दर्ज करें और फिर अंत में डाउनलोड कार्ड पर क्लिक करें। एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
बता दें कि इस बार 2023 में यूपी बोर्ड में 10वीं के लिए 31.16 लाख छात्र-छात्राएं (जिसमें 14,18,462 लड़कियां और 16,98,023 लड़के) और वहीं 12वीं के लिए 27.50 छात्र-छात्राएं (जिसमें 12,19,342 लड़कियां और 15,31,571) परीक्षाएं होंगी। साथ ही यूपी बोर्ड परीक्षा के दो पारी में होंगी। जिसमें 10वीं की परीक्षा पहली पारी 8 बजे से 11:15 बजे तक होगा, जबकि 12वीं की परीक्षा दूसरी पारी 2 बजे से 5:15 बजे तक होगी।।