सपा ने अपनी हार मानकर किया कांग्रेस से गठब ंधन सत्यवीर सिंह गुर्जर

आज गांव कटहेरा, चिटहेरा और समस्त दादरी में जनसम्पर्क के दौरान मिला भारी समर्थन। इस मौके पर सत्यवीर सिंह ने कहा कि नोट बंदी के बाद व्यापारियों के व्यापार पर और मजदूर पर भारी असर पड़ा हैं। लोगों को मजदूरी नही मिल रही। बजार में व्यापारियों की सेल कम हो गयी और जो लोग इनकम टैक्स के दायरे में भी नही आते उनको भी इनकम टैक्स नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा हैं। सपा-कांग्रेस गठबंधन कमजोर हैं इसको वोट देना समझों अपनी वोट गडडे में डालना हैं। नई आबादी में 10 जगह विधायक जी का जोरदार स्वागत हुआ और लोगों ने बहुमत में वोट देने का आश्वासन दिया और बाजार में दुकानदारों ने भी वोट देने का आश्वासन दिया। गौतमपुरी में भी कई जगह सत्यवीर सिंह गुर्जर जी का भव्य स्वागत किया और भारी भीड़ जुटी। इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री जी ना तो ये बता रहे हैं कि बैंकों में पुराना कितना पैसा जमा हो गया हैं और जिन लोगों का बैंकों की लाईन में लगकर स्वर्गवास हो गया उनके परिवार की मदद तो दूर उनके बारे में एक बयान भी नही दिया। इस मौके पर मा0 लज्जाराम, सुखपाल प्रधान, राजवीर प्रधान, राजेश, अयूब मलिक, मेंहदी हसन, सलीम मेवाती, रजुआ, मनीश भाटी, रविन्द्र राव, श्यामवीर, शुशील भाटी, रामशरण नागर, अब्दुल बौना, रिसाल सिददकी, अतीक कुरेशी आदि मौजूद रहें, और साबूददीन अब्बासी जो सपा विधानसभा सचिव हैं, आज नई आबादी में सत्यवीर सिंह गुर्जर की नुक्कड़ सभा में सपा छोड़कर बसपा ज्वाईन की।

Share