सुपरटेक सिज़ार बिल्डर के 1066 फ्लैट और विलाओ को हाईकोर्ट के आदेश पर ग्रेटर नॉएडा प्राधिकर ण के अधिकारियो ने किये सीज

आज ग्रेटर नॉएडा में सुपरटेक सिज़ार बिल्डर के 1066 फ्लैट और विलाओ को आज हाईकोर्ट के आदेश के बाद ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारियो ने किया सीज। फ्लैटों में रह रहे लोगो का कहना है कि हमने अपनी जिंदगी भर की कमाई से अपने सपने का घर ख़रीदा था। वह रह रहे वायर्स को एक बार फिर बहुत बड़ा झटका लगा ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर ओमीक्रोन में सुपरटेक सिज़ार के 1066 फ्लैट और विलाओ को आज हाईकोर्ट के आदेश के बाद ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारियो द्वारा सीज़ किया गया इस दौरान 104 विलाओ को सीज़ किया गया। विलाओ और फ्लैट में रह रहे लोगो को इस दौरान काफी परेसानी हुई और उन्होंने इसके लिए अथॉरिटी और बिल्डर को ज़िम्मेदार बताया। आप तस्वीरो में साफ़ देख सकते है की किस तरह ताला और मोमबत्ती के सहारे विलाओ को सीज़ किया जा रहा ये सभी विला ग्रेटर नॉएडा के ओमीक्रॉन 1 में सुपरटेक सिज़ार में स्थित है। दरसल काफी लंबे समय से इन फ्लैट और विलाओ को लेकर उहापोह की स्थिति चल रही थी लेकिन बिल्डर ने पूरी पेमेंट लेकर इन विलाओ और फ्लैट को उनके मालिक के हैंडओवर कर दिया था लेकिन आज अचानक प्राधिकरण के अधिकारियो ने आकर विलाओ को सीज़ करना शुरू कर दिया इस दौरान हाई कोर्ट का हवाला दिया गया और बताया गया की ये सभी विला ग्रीन बेल्ट गए है जिसको लेकर इनको सीज़ करने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है। इस दौरान 1066 विला और फ्लैटों को सीज़ किया जायेगा। फ्लैट में रह रहे लोगो का गुस्सा भी देखने को मिला विला और फ्लैट के ओनर का साफ़ तौर पर कहना था की अगर बिल्डर ने कुछ गलत किया है तो अथॉरिटी को शुरू में कारवाही करनी चाहिए थी अब हम लोग लाखो रुपए दे चुके है और मेहनत की जमा पूंजी से अपने सपनो का घर लिया है आखिर हमारी क्या गलती है हमारे फ्लैटों को क्यों सीज़ किया जा रहा है फ़िलहाल सुपरटेक में फ्लैट और विला में रहे लोग काफी परेसान है उनका कहना है उनको ये भी नहीं पता की जिसमे वो लोग रह रहे वो सीज़ होगा या बचेगा ये बात कोई भी नहीं बता रहा है प्राधिकरण से कोई जबाब नहीं दिया जा रहा है
cleardot.gif

Share