आपसी विवाद में पीएसओ ने गोली मारकर अपने साथी की कर दी हत्या

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (08 जनवरी 2023): ईकोटेक-1 कोतवाली क्षेत्र स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में तैनात दो निजी सुरक्षा अधिकारी पीएसओ के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद एक पीएसओ ने दूसरे पीएसओ को अपनी लाइसेंस वाली पिस्टल से गोली मार दी, इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक अर्ज और चंद नाम के पीएसओ काफोर्ज नाम की कंपनी में काम करते थे, शनिवार दोपहर को चांद और अर्ज के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और अर्ज ने अपने साथी चांद को गोली मार दी, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी मौके से फरार है, आरोपित की तालाश में पुलिस की तीन टीमें दबिश दे रही है।।