आज विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में लगे मास्टर ट्रेनरों के द्वारा द्वितीय प्रशिक्षण गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज बिसरख में आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण 5 फरवरी तक चलेगा. द्वितीय प्रशिक्षण में भाग लेने वाले मतदान कार्मिकों का पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान भी कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने 23 कमरों में पावर पॉइंट के माध्यम से दी जा रही द्वितीय प्रशिक्षण को जाकर देखा तथा स्वयं मतदान कार्मिकों के साथ बेंच पर बैठ कर मतदान कार्मिकों का उत्साहवर्धन किया तथा निर्देश दिए की सभी मतदान कार्मिक ईवीएम में हैंड्स ऑन ट्रेनिंग करके प्रशिक्षित हो ले, तथा माक पोल के उपरांत सीआरसी करना ना भूले। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग के निर्देशों को भली भांति अध्ययन कर लिया जायें। जिससे किसी त्रुटि की संभावना ना हो सकें।
इस अवसर पर दादरी और नोएडा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक श्री संजीव खिरवार ने भी बालक इंटर कॉलेज में चल रहे द्वितीय प्रशिक्षण का जायजा लिया तथा कमरों में जाकर कार्मिकों द्वारा लिए जा रहे प्रशिक्षण को बारीकी से देखा। आयोग के मास्टर ट्रेनर शैलेंद्र कुमार भाटिया ने बताया कि निर्वाचन सामग्री का वितरण 10 फरवरी को प्रातः 7 बजे से फूल मंडी में किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि मॉक पोल को प्रत्येक दशा में प्रातः 6 बजे शुरू कर दिया जायें। ईवीएम मशीन का टोटल बटन दबाकर मतदान से पूर्व शून्य करना ना भूलें। श्री भाटिया ने बताया कि मतदान के दौरान मतदाता रजिस्टर 17 ए ,प्रारूप 17 सी ,16 बिंदुओं की सूचना ,पी एस 5, मॉक् पोल सर्टिफिकेट आदि विभिन्न प्रकार के निर्वाचन संबंधी प्रपत्रों को सावधानी से भरा जायें। तथा टोटल बटन दबाकर 17 ए रजिस्टर पर चल रहे क्रमांक को हर घंटे चेक करते रहें। प्रशिक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी श्री माखनलाल गुप्ता, जिला विकास अधिकारी डॉ रामआसरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विद्यालय निरीक्षक भीम सिंह तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार यादव भी उपस्थित रहे.