इस शुक्रवार गौड़ सिटी के राधा-कृष्ण पार्क में गूंजेगी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कल्चरल फेस्ट की गूंज

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से शुरू की गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला ’प्रतिध्वनि- यूथ कल्चरल फेस्ट’ की गूंज इस शुक्रवार (29 अप्रैल) ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी स्थित राधा-कृष्ण पार्क में शाम छह बजे से सुनाई देगी।
दरअसल शहर का सामाजिक व सांस्कृतिक ताना-बाना और मजबूत बनाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से हर माह ‘प्रतिध्वनि- यूथ कल्चरल फेस्ट’ के नाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा हैै। पहला कार्यक्रम 08 अप्रैल को सेक्टर अल्फा टू के मार्केट में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सीईओ ने इस बार ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इसके आयोजन के निर्दश दिए थे, जिसके चलते सांस्कृतिक विभाग की टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई लोकेशनों का निरीक्षण किया और गौड़ सिटी स्थित राधा-कृष्ण पार्क में आयोजन कराने का निर्णय लिया। आजादी का अमृत महोत्सव थीम के अंतर्गत आगामी शुक्रवार को ’प्रतिध्वनि- यूथ कल्चरल फेस्ट’ का आगाज शाम छह बजे से होगा। बैनेट विवि के छात्रों का बैंड बॉलीवुड गीत-संगीत पर आधारित इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करेगा। इसमें प्रवेश निशुल्क रहेगा। बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ की पहल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए प्राधिकरण में संस्कृति विभाग का भी गठन हो चुका है। इन सांस्कृतिक आयोजनों को दो नाम दिए गए हैं। पहला, प्रतिध्वनि- यूथ कल्चरल फेस्ट और दूसरा कलरव। प्रतिध्वनि- यूथ कल्चरल फेस्ट में यहां के स्थानीय कलाकार, स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं आदि अपनी प्रस्तुति देंगे, जबकि कलरव के अंतर्गत देश के जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। दोनों ही कार्यक्रम हर माह नियमित तौर पर होते रहेंगे, ताकि ग्रेटर नोएडा का सामाजिक व सांस्कृतिक ताना-बाना और बेहतर हो सके। साथ ही ग्रेटर नोएडा की पहचान निवेश के केंद्र के साथ ही सांस्कृतिक शहर के रूप में भी उभरे। सीईओ नरेंद्र भूषण ने ग्रेटर नोएडावासियों से इन दोनों ही तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की अपील की है।

Share