गलगोटियास विश्वविद्यालय में चल रही दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय आईइइइ कॉन्फ़्रेंस (इन्टरनेशनल कॉन्फ्रेस ऑन कम्न्यूकेशन, सिक्योरिटी एण्ड आर्टिफिशियल इन्टेलिजैंस 2022 का सफल आयोजन किया गया।
कॉन्फ़्रेंस में पहले दिन अटल बिहारी वाजपेयी आईआईआई टी० एम० ग्वालियर के डायरेक्टर और आई ईईई इन्डिया कॉऊन्सिल के चैयरमैन डा० एस० एन० सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे। और विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएनएनआईटी प्रयागराज से डा० आशीष कुमार सिंह, आई आई आई आई टी प्रयागराज आई ईईई यू० पी० सैक्शन के चैयर पर्सन डा० सतीश कुमार सिंह, मलेशिया से डा० हेलमे एबीडी वहाव, सिंगापुर से डा० दीपक वाइकर विशेष रूप से पहुँचे। दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वन्दना के बाद सभी अतिथियों का स्वागत गलगोटियास विश्वविद्यालय के चॉसलर सुनील गलगोटिया, सी ई ओ ध्रुव गलगोटिया, वी सी डा० के मल्लिकाअर्जन बाबू , प्रो० वी० सी० डा० अवधेश कुमार, रजिस्ट्रार नितिन गौड और चॉसलर एडवाइज़र डा० रेनु लूथरा ने गुलदस्ता भेंट करके किया। इसके बाद (आई सी सी एस ए आई- 2022) बुक का विमोचन भी किया गया।
कॉन्फ़्रेंस की शुरूआत करते हुए सभी स्पीकर्स ने अपने-अपने रिसर्च के विषय की महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया।
दूसरे दिन की कॉन्फ़्रेंस में डा० कुसुम दीप ने कहा कि प्रकृति से हमें सदैव सीखना चाहिये और उसके साथ मिलकर चलना चाहिये। पशु-पक्षियों के आचरण, उनकी कार्यशैली पर उनका एक विशेष शोध भी चल रहा है।अपने शोध-विषय पर भी उन्होंने विशेष जानकारी दी।
डा० कृष्णा मूर्ति आई आई टी भिलाई, डा० मारियो डिवाइन (यू एस ए), डा० अहमद ऐ इलैन्जर (इजिप्ट), डा० आनन्द नैय्यर (वियतनाम), डा० योशीनोबा (जापान), डा० एड्रिआना बोरलिया (रोमानिया) डा० मन प्रीत कौर (पंजाब), डा० लॉन्से फिओनडेला (यू० एस० ए०), डा० पराग कुलकर्णी (यू०एस०ए०), डा० रूबिया इस्लाम (आस्ट्रेलिया) डा० अरूण शर्मा (आई जी डी टी यू डबल्यू देहली) ने अपने- अपने की-नोटस् एडरैस करके महत्वपूर्ण रिसर्चों के बारे में बताया। इस दो दिवसीय कॉन्फ़्रेंस में भारत के अनेक राज्यों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उ० प्र० से और विदेशो से यू०एस०ए०, इजिप्ट, जापान आस्ट्रेलिया, रोमानिया आदि अनेक देशों से ऑन लाईन और ऑफ़ लाइन मिलाकर 912 रिसर्चों ने हिस्सा लिया। जिनमें से 232 रिसर्च पेपरों का सिलैक्शन किया गया।
कॉन्फ़्रेंस के सफल आयोजन के लिये गलगोटिया विश्वविद्यालय के सी०ई०ओ० ध्रुव गलगोटिया ने इस कॉन्फ़्रेंस को आयोजित करने वाली गलगोटिया विश्वविद्यालय की पूरी टीम को शुभकामनाएँ दी और कहा कि इस प्रकार के कॉन्फ़्रेंस बहुत ही महत्वपूर्ण है। और इससे विद्यार्थीयों को नयी से नयी खोज करने की प्रेरणा मिलेगी। समापन समारोह में डा० विनय कुमार सांईटिस्ट-एफ डी एस आई आर, डा० दीपक गर्ग बैनेट यूनिवर्सिटी, डा० प्रवीण कुमार जी० एम० सी एन एच इन्डस्ट्रियल तथा डा० मनीश साभरवाल डीन एस सी एस ई ने भाग लिया। डा० प्रशांत जैहरी ने कॉन्फ़्रेंस के समापन पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।