टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (22/12/2022): ग्रेटर नोएडा में स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( GIMS ) को बड़ी कामयाबी मिली है है, इस बार GIMS ने उपचार के लिए एक नया और अनोखा तरीका खोज निकाला है। जिसमें अब आपात स्थिति में ड्रोन के जरिए मरीजों तक ब्लड पहुंचाया जाएगा।
GIMS के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ राकेश गुप्ता के मुताबिक आपातकालीन परिस्थितियों में GIMS अस्पताल में ड्रोन के द्वारा रक्त, पैक्ड लाल कोशिकाएं, ताजा जमा हुआ प्लाज्मा और प्लेटलेट्स मरीजों तक पहुंचाया जाएगा। यह एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के द्वारा कम समय में रक्त को ज़रूरत वाली जगहों पर पहुंचाया जाएगा। यह एक शोध कार्य है और इसके परीक्षण भी सफल रहे हैं।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ( ICMR ) ने भी इस परियोजना को मंजूरी दे दी है। वहीं दिल्ली में स्थित लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में स्थित गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और नोएडा में स्थित जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी तीनों मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे।