यमुना प्राधिकरण की आवासीय योजना का ड्रा पारदर्शिता से हुआ संपन्न । टेन न्यूज की विशेष रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (16/12/2022): आज शुक्रवार, 16 दिसंबर को यमुना प्राधिकरण की आवासीय योजना (RPS06/2022) का ड्रॉ ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-P3 के कम्युनिटी सेंटर में सफलतापूर्वक एवं पारदर्शिता से संपन्न हुआ। इस ड्रॉ के जरिये 477 आवासीय प्लॉटों का आवंटन किया गया।

टेन न्यूज नेटवर्क के साथ खास बातचीत करते हुए यमुना प्राधिकरण की एसीईओ मोनिका रानी ने बताया कि यमुना प्राधिकरण द्वारा 477 प्लॉटों के लिए आवासीय भूखंड योजना का ड्रा पूरी पारदर्शिता के साथ फोटोग्राफी व विडियो ग्राफी के जरिए संपन्न हुआ।

आगे एसीईओ मोनिका रानी ने बताया कि इस आवासीय योजना में 477 भूखण्डों के लिए 64,258 लोगो ने आवेदन दिए थे। जिसमें 60 वर्ग मीटर के 16 भूखण्डों के लिए 2719 आवेदकों, 90 वर्ग मीटर के 19 भूखण्डों के लिए 2450 आवेदकों, 120 वर्ग मीटर के 262 भूखण्डों के लिए 34,106 आवेदकों, 200 वर्ग मीटर के 67 भूखण्डों के लिए 9441 आवेदकों, 300 वर्ग मीटर के 56 भूखण्डों के लिए 10,461 आवेदकों, 500 वर्ग मीटर के 05 भूखण्डों के लिए 649 आवेदकों, 1000 वर्ग मीटर के 08 भूखंडों के लिए 782 आवेदकों, 2000 वर्ग मीटर के 04 भूखंडों के लिए 152 आवेदकों ने ड्रॉ में हिस्सा लिया।

साथ ही एसीईओ मोनिका रानी ने कहा कि इस प्रकार प्राधिकरण की विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत उपलब्ध कुल 477 भूखण्डों हेतु 64,258 आवेदक ड्रॉ में शामिल हुए। प्रत्येक श्रेणी के ड्रॉ से पहले प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा वहाँ मौजूद जनता में से तीन लोगों को बुलाकर उनकी पर्चियां चेक कराई गई। जनता की संतुष्टि के बाद ही ड्रॉ की कार्रवाई आगे बढ़ाई गई।

 

बता दें कि प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी। ड्रा का ऑनलाइन सीधा प्रसारण परि चौक डॉट कॉम, टेन्न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध कराया गया, जिससे देश विदेश में सैकड़ों लोगों ने घर बैठे ही ड्रा का सीधा प्रसारण देखा। परी चौक डॉट कॉम तथा टेनन्यूज़ यूट्यूब चैनल के माध्यम से करीब 70,000 लोगों द्वारा देश विदेश से यथा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, कनाडा, ओमान तथा विश्व के अन्य अनेक देशों से ड्रॉ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण देखा गया। जनमानस द्वारा प्राधिकरण की व्यवस्था तथा पारदर्शिता की सराहना की गयी।

इस ड्रॉ में सफल आवेदकों को आवंटन पत्र प्राधिकरण द्वारा शीघ्र ही प्रेषित किए जाएंगे। सफल आवेदकों की सूची प्राधिकरण द्वारा अपनी वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

आवासीय भूखंड योजना के ड्रा में यमुना प्राधिकरण से एसीईओ मोनिका रानी, एसीईओ रविन्द्र सिंह, OSD शैलेन्द्र भाटिया, OSD शैलेंद्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक वित्त विश्वम्भर बाबू, सहायक विधि अधिकारी के.के सिंह, प्रबंधक संपत्ति अजब सिंह भाटी तथा स्टाफ अफसर (CEO) नन्द किशोर सुन्दरियाल उपस्थित रहे। इस ड्रा का संचालन करूणेष शर्मा द्वारा किया गया।

प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस ड्रॉ में रिटायर्ड जज जेपी गुप्ता, रिटायर्ड आईएएस एन सिंह तथा रिटायर्ड आईएएस सुधीर कुमार अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

Share