टैगएक्स इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में Galgotias College की छात्रा वंशिका कुमार ने मारी बाज़ी

सीडीडी, जीआईएमएस ग्रेटर नौएडा द्वारा आयोजित टैगएक्स इंटर कॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जो एक माह तक चली। उसकी थीम थी “थिंक, एनालिसिस, एण्ड ग्रो” किसी भी वैश्विक स्तर की गम्भीर समस्या या विषय पर उसके निदान के लिये पहले “सोचो, फिर मंथन करो और फिर उसका निदान करके आगे बढ़ने की बात करो, विकास की बात करो”। यही थीम थी इस प्रतियोगिता की। देश भर से १२ संस्थानों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने विचारों की प्रस्तुति कौशल का बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। फिनाले प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रो० (डॉ०) संजीव चतुर्वेदी ने किया। उन्होंने समय के प्रबंधन पर अपने विचार प्रकट किये और प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी। ट्रेंडसेटर -द फिनाले में प्रतिभागियों ने युवाओं में नशे की लत, स्टार्टअप्स का महत्व, लोकतंत्र का महत्व, लोकतंत्र में मीडिया की ज़िम्मेदारी, महिला सशक्तिकरण जैसे कुछ प्रासंगिक विषयों पर बात की। निर्णायक मण्डल की भूमिका में डा० रूचि रयात, डा० प्रदीप वर्मा, सुश्री शिल्पी वोरा रही और विशिष्ट अतिथि के रूप में जीसीईटी की सुश्री मोनिका सोढी को आमंत्रित किया गया। जिनके हाथों से विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये।

गलगोटिया कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की छात्रा वंशिका कुमार इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहीं। उनकी इस उपलब्धि के गलगोटिया विश्वविद्यालय के सी० ई०ओ० ध्रुव गलगोटिया ने उनको शुभकामनाएँ दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वंशिका कुमार को आयोजकों ने पुरस्कार के रूप में एक प्रशस्ति-पत्र और ५००० रूपये की नक़द राशि देकर सम्मानित किया गया। उनके स्पीच की थीम “किसी भी समस्या से पलायन नहीं करना है उसका मुक़ाबला करना है”। उन्होंने पलायनवाद को एक नयी महामारी कहा और यह किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने के लिये उसका डटकर मुक़ाबला करने की बात कही। जीवन में किसी भी बुराई से लड़ने के लिये युवाओं को पूरे मनोवेग से काम करना होगा। द्वितीय स्थान पर जेआईएमएस वसंत कुंज से सृजन ऋषि और उनकी टीम, और तृतीय स्थान पर जीआईएएस ग्रेटर नौएडा से गोलू सिंह रही।

Share