औद्योगिक विकास राज्य मंत्री ने यमुना प्राधिकरण के विकास योजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (09/12/2022): औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी की उपस्थिति में आज शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 को यमुना प्राधिकरण के विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई।

प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने मंत्री का स्वागत करते हुए प्राधिकरण की योजनाओं एवं उनकी प्रगति से अवगत कराया।

मंत्री को बताया गया कि प्राधिकरण द्वारा कलस्टर के रूप में औद्योगिक क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है। वर्तमान में प्राधिकरण में अपैरल पार्क, हैन्डीकैप पार्क, खिलौना पार्क, एमएसएमई पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, डेटा सेंटर पार्क इलेक्ट्रॉनिक मैनुफैक्चरिंग पार्क आदि के अंतर्गत आवंटन एवं विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में कई औद्योगिक विकास योजनाएं जारी की गई है। यमुना प्राधिकरण मे मुख्यमंत्री की प्राथमिकता की महत्वपूर्ण परियोजनाओं जैसे मेडिकल डिवाइस पार्क, अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी परियोजना आदि के संबंध में प्राधिकरण द्वारा समय समय पर विभिन्न निवेशकों से वार्ता कर उनकी राय ली जा रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फरवरी 2023 में आयोजित किए जा रहे हैं ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए प्राधिकरण को 60,000 करोड़ निवेश का लक्ष्य दिया गया, जिसको प्राप्त करने के लिए प्राधिकरण द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर एवं मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह द्वारा कोरिया एवं जापान में आयोजित किए जाने वाले रोड शो में प्रतिभाग किया जा रहा है। यह रोड शो दिनांक 10 दिसंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर 2022 तक चलेगा। इस कड़ी में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं यथा अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, अपैरल पार्क आदि हेतु जापान और कोरिया के विभिन्न शहरों में निवेशकों के साथ बैठक कर रोड शो किए जाएंगे।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा मंत्री जशवंत सिंह सैनी को प्राधिकरण में भूमि की उपलब्धता की स्थिति से भी अवगत कराया गया। प्राधिकरण द्वारा विभिन्न योजनाओं में किए गए आवंटन से भी अवगत कराया गया। प्राधिकरण द्वारा जारी की गई नई योजनाओं की विशेषता के संबंध में भी जानकारी दी गई। प्राधिकरण की वित्तीय स्थिति एवं प्राधिकरण द्वारा विगत पांच वर्षों में किए गए आवंटनों से भी मंत्री को अवगत कराया गया।

साथ ही जसवंत सिंह सैनी राज्यमंत्री औद्योगिक विकास विभाग द्वारा प्राधिकरण की सराहना की गई।

बैठक में यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉ अरूण वीर सिंह, एसीईओ मोनिका रानी और रवीन्द्र सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया एवम् अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Share