जी.एज. बजाज संस्थान में टर्फवार का शानदार आगाज

फन, फैशन, फुटबॉल की मस्ती समेटे हुये ‘जबॉग टर्फवार’ संस्करण 2 का आगाज आज जी.एल. बजाज संस्थान में हुआ। दो द्विवसीय ‘टर्फवार’ में सोलह संस्थानों की टीमें आमने सामने है। यह टीमें जी.एल.बजाज, अमेटी युनीवर्सिटी, जी.एन.आई.टी., आई.ई.सी., एन.आई.ई.टी., द्रोर्णाचार्य, कृष्णा, गौतमबुद्य यूनिवर्सिटी, इन्द्रप्रस्थ, आई.टी.एस. कॉलेज, शारदा, रामईश, जे.आई.एम.एस इंजीनियरिंग, से थी। पहले दिन खेले गये मेचों में जी.एल.बजाज की टीम, आई.टी.एस. के साथ खेली तथा 1-0 में विजेता रही। दूसरे मेच में शारदा ने एन.आई.ई.टी. को पछाडा। तीसरे मेच में एक्युरेट ने जी.एन.आई.टी. को हराया तथा चौथे मेच में अमेटी के जी.एन.आई.टी. के हाथें मुँह की खानी पड़ी। समाचार लिखे जाने तक मेच जारी था।पहले दिन लिग तथा नॉक आउट मैच खेले गये। साथ ही छात्रों को हेयर स्टाईन, फैशन, फिटनेस आदि के टिप्स भी दिये गये। छात्रों ने सेलफी जोन का भी भरपूर आनंद उठाया।कल कार्यक्रम में मशहूर अभीनेत्री व वी.जे. सोफी चौधरी, एम.टी.वी. रोड़ी मारटीन थेरियान, श्रीराधे खन्डूजा, डी.जे. वरुण दयाल, रॉक बैंड स्वरावेद, तथा बॉलीवुड डान्स टरुप कोड डान्सर दर्शको का मनोरंजन करेगें तथा दर्शक सेमी फाईनल व फाईनल मैचों का भी आनंद उठायेगे। वही कल ही सेमी फाईनल तथा फाईनल के विजेता भी घोषित किये जायेगे।

Share