आदित्य भाटी(एडवोकेट)
महीनों पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सी.ई .ओ साहब का अपने विभाग के अधिकारीगणों के साथ सेक्टर में दौरा किया जिसमें आर डब्ल्यू ऐ समिति एव सभी सेक्टरवासीयो ने बहुत सारी समस्याओं के बारे में अपनी सिकायत रखी, परंतु साहब के लौटते ही सुनवाई हुई बन्द ,और उन को दी गयी समस्याओ में से अभी तक भी कोई समाधान नही हुई जोकि निम्न है-
# पार्को की बाउंड्री वाल प्रवेश द्वार के साथ पूर्ण हो एव पार्को में झूले लगने चाहिए।
# थीम पार्क के फव्वारे की पानी की मोटर खराब होने ले कारण एव काफी समय से बंद होने के कारण वहा पानी एव गंदगी जमा है जिसको तुरंत ठीक करने को संबंधित अधिकारी को आदेशित किया गया परंतु अभी तक कुछ अता पता नही।
#मार्किट में मदर डेयरी की बूथ का निवेदन।
# सम्पूर्ण सेक्टर की बाउंडरी वाल पर तार फेंसिंग।
# अवैध तरीके से स्ट्रीट लाइट के खम्बो पंर पड़े केबल तारो का कुछ समाधान करवाया जाए।
# घने बढ़ रहे पेड़ जोकि स्ट्रीट लाइट की रोशनी को ढक रहे है उनकी छटाई करवाई जाए।
# सीवर के ढक्कन की गुणवत्ता ठीक करवाई जाए।
# सम्पूर्ण सेक्टर की एक बार वाटर ड्रेन साफ करवाई जाए।इत्यादि बातों को अधिकारी के समक्ष रखा गया परंतु एभी तक कोई भी एक सुधार कार्य सेक्टर में नही हुआ ।
अतः सी.ई.ओ साहब से अनुरोध है कि सेक्टर पी 3 में उपरोक्त समस्याओ का समाधान करवाया जाए।