’’कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण, हक हमारा भी तो है’’ अभियान के अन्तर्गत आज रेडिसन दा स्कूल में आयोजित किया गया मेगा विधिक साक्षरता शिविर

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11/11/2022): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन मे तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा सुश्री निमिषा गुप्ता, सिविल जज जू0डि0, बाह्य न्यायालय, जेवर की अध्यक्षता में आज दिनांक 11.11.2022 को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ’’कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण, हक हमारा भी तो है’’ अभियान के अन्तर्गत रेडिसन दा स्कूल में मेगा विधिक सेवा/जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर द्वारा संचालित योजनाओं जैसे निःशुल्क कानूनी सहायता, लोक अदालतो के महत्व, पीडित क्षतिपूर्ति योजना, मध्यस्थता द्वारा आपसी विवाद का निस्तारण आदि के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। लोक अदालत में आम जन अपने वाद/विवाद को आसान तरीके से निपटारा करा सकते है। शिविर में सुश्री निमिषा गुप्ता, सिविल जज जू0डि0, बाह्य न्यायालय, जेवर , श्री वेदप्रकाश पांडेय, तहसीलदार जेवर के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य व स्टाफ एवं पीएलवी हरेन्द्र कुमार व अन्य उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी व समस्त सम्मानित सम्पादक, दैनिक समाचार पत्र एवं इलैक्ट्रौनिक मीडिया व सोशल मीडिया को निःशुल्क प्रभावी व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु प्रेषित।

Share