गलगोटिया विश्विद्यालय में “युवा शोधवीर समागम” का उद्घाटन करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11/11/2022): ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में आज शुक्रवार, 11 नवंबर को 5 बजे भारतीय शिक्षण मंडल-युवा आयाम एवं रिसर्च फॉर रिसर्जन्स फाउंडेशन द्वारा “युवा शोधवीर समागम-2022” का आयोजन होने जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा किया जाना है। जिसकी अध्यक्षता भारतीय शिक्षण मंडल के अध्यक्ष सच्चिदानंद जोशी करेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नेताजी के भतीजे अर्धेन्दु बोस उपस्थित रहेंगे। इस दौरान गलगोटिया यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुनील गलगोटिया की भी विशेष उपस्थिति रहेगी।

 

आपको बता दें कि भारतीय शिक्षण मंडल-युवा आयाम एवं रिसर्च फॉर रिसर्जन्स फाउंडेशन द्वारा संचालित ‘सुभाष -स्वराज – सरकार’ अभियान के अंतर्गत हुए शोध पत्र लेखन के प्रतिभागियों का समागम होगा।

इस कार्यक्रम के निवेदक युवा आयाम प्रमुख, भारतीय शिक्षण मंडल डॉ नीता बाजपाई और सचिव, रिसर्च फाॅर रिसर्जन्स फाउंडेशन राजेंद्र पाठक होंगे।

ज्ञात हो कि गलगोटिया विश्विद्यालय द्वारा समय- समय पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस तरह के शैक्षिक, समाजिक विचार मंथन के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में कल और आज अखिल भारतीय कुलपति सम्मलेन आयोजन किया गया है।।

Share