सोमवार, 31अक्टूबर 2022: दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा के परिसर में रविवार को सूर्यिेव तथा छठी मैया की उपासना व आस्था के पर्व षष्ठी व्रत-पूजा का भव्य आयोजन हुआ। सर्व विदित है कि परिवार के स्वास्थ, संपन्नता, आस्था की कामना से किया जानेवाला चार दिवसीय षष्ठी व्रत का अनुष्ठान कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की चतुथी से शुरू होकर सप्तमी को संपन्न होता है। इसमें पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना के पश्यात त्तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को और चौथे दिन अरुणोदय को अर्घर्य देने के साथ संपूर्ण होती है।
सूर्य को जागतृ ऊजाय का प्रतीक माना गया है जो प्राणियों में सकारात्मक ऊष्मा का संचार करते हैं। इस उपलक्ष पर विद्यालय परिसर में ही अर्धर्य पूजा की समुचित व्यवस्था आयोजित की गई थी।
उपासना करते हुए विद्यालय प्रबंचिका कंचन कुमारी तथा प्रधानाचार्य हीमा शमाय ने समस्त विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से सभी के लिए मंगल कामना की।