7 दिनों में भुगतान नहीं किया तो मनानी पड़ेगी अंधेरे में दिवाली, जानें क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (19/10/2022): दिवाली को दीपों का उत्सव या पर्व कहा जाता है, क्योंकि दिवाली पर दीपों और लाइटों के प्रकाश से पूरा वातावरण जगमगा उठता है। यदि किसी सोसायटी में दीपावली पर अंधेरें का साम्राज्य हो जाए जिसके जिम्मेदार स्वयं हाउसिंग सोसाइटी वाले हो तो वहां के लोग दीपावली के अवसर पर कैसे सोसायटी में उजाला कर करते हैं।

ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा की सोसायटी ओमेक्स पूटिंग ग्रीन हाउसिंग सोसायटी से सामने आया है। जिसमें सोसायटी पर 82 लाख रूपये का भुगतान बकाया होने पर एनपीसीएल ने सोसाइटी पर नोटिस जारी कर दिया है। जिसमें एनपीसीएल ने सोसाइटी से 7 दिनों के भीतर बकाया राशि का भुगतान करने पर जमा करने के बात की और साथ ही अगर सोसायटी 7 दिनों के अंदर भुगतान नहीं करती है तो एनपीसीएल सोसायटी की बिजली काट देगी।

वहीं ओमेक्स पूटिंग ग्रीन हाउसिंग सोसायटी के निवासियों को डर सता रहा है कि अगर 7 दिनों के भीतर बकाया भुगतान जमा नहीं हुआ है तो उनको दिपावली उत्सव अंधेरे में ना मानना पड़ जाए।।

Share