टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (09/10/2022): नोएडा प्राधिकरण की सीईओ डॉ रितु महेश्वरी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ का कार्यभार संभालने के बाद से ही एक्शन मोड में नजर आ रही है।
आए दिन ग्रेटर नोएडा शहर को उच्च स्तर पर पहुंचाने के लिए शहर में सफाई व्यवस्था, प्रदूषण मुक्त और अन्य सभी समस्याओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।
शनिवार, 8 अक्टूबर को सेक्टर स्वर्णनगरी से सफाईगिरी अभियान का शुभारंभ करने के बाद। अब ग्रेटर नोएडा शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने पर जोर है।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नियुक्त सीईओ रितु महेश्वरी ने आते ही शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने का फैसला कर लिया है। इस बाबत उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।
सीईओ रितु महेश्वरी ने जन स्वास्थ्य विभागों और परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल में प्रदूषण से निपटने के इंतजाम के लिए कहा है।
साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जिसके जरिए लोग प्रदूषण संबंधित शिकायतों को प्राधिकरण तक पहुंचा सकेंगे।