आवासीय भूखंड योजना से यमुना प्राधिकरण के खाते में जमा हुई मोटी रकम

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06/10/2022): यमुना प्राधिकरण क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में विकसित होने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंड योजना से यमुना प्राधिकरण के खाते में मोटी रकम जमा हो चुकी है।

बता दें कि बीते 7 सितंबर को यमुना प्राधिकरण द्वारा 477 आवासीय भूखंड की योजना निकाली गई थी। वहीं पहले इस योजना में आवदेन करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर तक थी, लेकिन अब यमुना प्राधिकरण ने इस योजना आवेदन करने की तिथि 14 अक्टूबर तक कर दी। इस योजना में 73 हजार से ऊपर लोग आवेदन कर चुके हैं। जिसमें लगभग 50 हजार से ऊपर लोगों ने आवेदन शुल्क के साथ जमा किया।

यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉ अरूण वीर सिंह के अनुसार, आवासीय भूखंड योजना में 60, 90, 120, 162, 200, 300, 500, 1000 और 2000 आकर वर्ग मीटर के भूखंड निकाले हैं।।

Share