Galgotias University के पॉलिटैक्निक विभाग ने नये छात्रों के लिए किया हार्टफुलनेस वर्कशॉप का आयोजन

गलगोटियाज विश्वविद्यालय के पॉलिटैक्निक विभाग के नये सत्र 2022-23 के विद्यार्थियों के लिये कॉलेज परिसर में मैडिटेशन (हार्टफुलनेस) वर्कशॉप और मोटवेशनल कार्यक्रमों का विशेष आयोजन किया गया। हार्टफुलनेश के इस कार्यक्रम में बाहर से आये हुए अँकुर चवन, आर० सी० झा और जैस कमलजीत सिंह मैडिटेशन के विशेषज्ञों ने अपने स्पीच में विद्यार्थियों को जीवन में काम आने वाले बहुत ही महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी। विश्वस्तरीय संस्था हार्टफुलनेस इन्स्टिट्यूट के सदस्य ने विद्यार्थियों को तनाव से मुक्ति, मैडिटेशन, साकारात्मक सोच, एक खुशहाल जीवन जीने के बहुत से गूढ़ रहस्य बताये।

शिक्षा जगत के महान प्रोधा, प्रबुद्ध बुद्धि-जीवी तकनीकी क्षेत्र के जाने माने वैज्ञानिक एस० के० महाजन ने भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुँच कर विद्यार्थी को विज्ञान के क्षेत्र में अपनी बड़ी उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सदैव कठिन परिश्रम के साथ-साथ इनोवेटिव सोच के साथ आगे बढना है। पॉलिटैक्निक के प्रिंसिपल मोहित गहरवार ने और कार्यक्रम के संयोजक राजीव शर्मा ने गुलदस्ता भेंट करके सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। संयोजक राजीव शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में सदैव साकारात्मक सोच के साथ आध्यात्मिक होना भी बहुत ही महत्वपूर्ण बात है। भगवत प्रशाद शर्मा ने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुँजी है।

Share