12 नवम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये वीडियों कान्फ्रें स का आयोजन

आगामी 12 नवम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को पूर्ण रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस श्री वी0के0शुक्ला सिनियर जज द्वारा एक महत्वपूर्ण वीडियों कान्फ्रेन्स की अध्यक्षता करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होनें कहा कि सभी जनपद न्यायधीशों एवं अन्य न्यायपालिका के अधिकारियों के द्वारा इस सम्बन्ध में अपने स्तर पर सभी तैयारियॉ पूर्ण कर ली जाये ताकि अधिक से अधिक वादों एवं प्रकरणों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण सम्भव हो सकें और आम जनों को इसका भरपूर लाभ प्राप्त हो हो सके। उन्होनें यह भी कहा कि अर्थ दण्ड से सम्बन्धित वादों एवं प्रकरणों को निस्तारण करने में करेन्सी की समस्या को दृष्टि गत रखते हुये आवश्यक हो तो अर्थ दण्ड जमा कराने का समय भी आवश्यकता के आधार पर दिया जा सकता है। सभी अधिकारियों द्वारा यह भरसक प्रयास किये जाये कि आयोजित रा0लो0 अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जाये और विगत वर्ष की भॉति सभी जनपदों में प्रगति को बढाया जाये। माननीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिये मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के द्वारा भी सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश पूर्व में ही भेजे गये है उनके द्वारा भी इस कार्य में उनका भरपूर सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होनें यह भी कहा कि 12 नवम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत के समापन्न के उपरान्त जनपद की रिर्पोट भी शीघ्रता के साथ मुख्यालय भेजा जाना सुनिश्चित किया जायें।
आयोजित वीडियों कान्फ्रेन्स में एनआईसी सभागार में जनपद न्यायधीश श्री अनिरूद्ध िंसंह, प्रधान न्यायधीश परिवार न्यायालय श्री ए के सिंह, सिविल जज श्री अरूण कुमार के द्वारा भाग लिया गया।

Share