22 सितंबर तक होगा निशुल्क खाद्यान्न का वितरण, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (22/09/2022): प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह जुलाई, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न (चावल) का 12 से 20 सितंबर के मध्य नि:शुल्क वितरण कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। और इस सम्बन्ध में प्रदेश के कुछ उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुओं का वितरण अभी तक न हो पाने के दृष्टिगत पी0एम0जी0के0वाई0 खाद्यान्न के वितरण का कार्य आज गुरूवार, 22 सितंबर तक विस्तारित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

जिला पूर्ति अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने जानकारी देते बताया कि आज 22 सितंबर को ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जायेगा। मोबाईल ओ0टी0पी0 के माध्यम से वितरण की सुविधा 22 सितंबर को को भी उपलब्ध रहेगी। इस दिन पोर्टेबिलिटी के माध्यम से भी पात्र कार्डधारक खाद्यान्न प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र कार्ड धारकों को मानकों के अनुरूप खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराया जाए ताकि कोई भी लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रहे।।

Share