ग्रेटर नोएडा। भूखंडों से मिट्टी खनन करने वालों पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सख्त कार्रवाई करेगा। प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को जन विश्वास दिवस में अपने अधीनस्थों को यह चेतावनी दी है। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के गावों की समस्याओं को हल करने और विकास कार्यों को कराने के लिए जल्द ही नोडल अफसर षीघ्र तैनात करने के निर्देश दिए।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मंगलवार को आयोजित जन विश्वास दिवस में सीईओ सुरेन्द्र सिंह के समक्ष आवंटित भूखंडों से मिट्टी खनन की शिकायतें सामने आईं। सीईओ ने सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को निर्देश दिए कि भूखंडों से मिट्टी खनन करने वालों से सख्ती से निपटें। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। सीईओ ने किसान संगठनों व ग्रामीणों से मिट्टी खनन करने वालों की सूचना देने की अपील की। सीईओ ने कहा कि प्लॉटों से मिट्टी निकाल लेने से गहरे गड्ढे हो जाते हैं। औद्योगिक निवेशक प्लॉट की हालत देखकर वापस लौट जाते हैं। किसानों को आवंटित भूखंडों से भी मिट्टी निकालकर ले जाते हैं, जिससे किसानों को भी दिक्कत होती है। गांवों में समस्याओं को लेकर किसान संगठनों के ज्ञापन पर सुनवाई करते हुए सीईओ ने कहा कि हर गांव के लिए नोडल अधिकारी तैनात किया जाए। नोडल अधिकारी वहां की समस्याओं का निस्तारण करने के साथ ही विकास कार्यों को भी शीघ्र कराएगा। सेक्टर ओमीक्रॉन में घास व झाड़ियों की कटाई कराने के निर्देश दिए। रूपवास गांव में लाइब्रेरी व अन्य विकास कार्य कराने और सेक्टर 37 की ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जे को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। जन विष्वास दिवस में प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र, प्रेरणा शर्मा व अमनदीप डुली, ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव व संतोष कुमार, प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।