World Dairy Summit 2022 के आउटकम का लाभ पूरे देशवासियों को मिलेगा: स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (12 सितंबर 2022): वर्ल्ड डेयरी सम्मिट के विषय में बात करते हुए स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि ” मैं एक डॉक्टर भी हूं तो मैं जानता हूं कि न्यूट्रीशन का भी अपना एक महत्व है और आजीविका का भी अपना एक महत्व है। हर आदमी को काम चाहिए, गांव का एक आम आदमी जो अपने घर में दो भैंस या दो गाय रख सकता है। उसके साथ हिंदुस्तान ने वह प्राप्त किया है की विश्व में लगातार 20 वर्षों से दुग्ध उत्पादन में हिंदुस्तान नंबर एक पर है।”

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर व्यवस्थाओं को लेकर डॉ महेश शर्मा ने कहा कि ” यहां की व्यवस्थाओं के विषय में मैं सोचता नहीं हूं, यहां पहले भी प्रधानमंत्री आ चुके हैं और इंडिया एक्सपो मार्ट में प्रवेश करते ही पूरी व्यवस्था डॉ राकेश शर्मा ( चैयममैन ईपीसीएच) देखते हैं।”

डॉ महेश शर्मा ने कहा कि “इस वर्ल्ड डेयरी सम्मिट 2022 में कई देशों से लोग आएंगे और खास बात यह है कि इसका जो आउटकॉम होगा उसका लाभ पूरे देश वासियों को मिलेगा।।”

Share