आईटीएस स्कूल ऑफ़ मेनेजमेंट मोहन नगर मे पीजीडीएम के 24वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन

आईटीएस स्कूल ऑफ मेनेजमेंट मोहन नगर ग़ाज़िआबाद मे पीजीडीएम सत्र (2020 -22) के प्रतिभागियों हेतु वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन दि 11 /9 /2022 को प्रातः 11 बजे संस्थान के चाणक्य ऑडिटोरियम में किया गया ।

समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री कृषण गुप्ता ,फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर ,आर्गेनिक वैलनेस प्रोडक्ट्स प्राइवेट लि., गेस्ट ऑफ़ ऑनर मि प्रद्युम्न पांडेय, सी एच आर ओ, मदर डेयरी एवं श्री नीरज मेहरा , वाईस प्रेजिडेंट -ह्यूमन रिसोर्स, इन्फोगेन, आईटीएस – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ,आईटीएस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट की निदेशिका प्रो. (डॉ.) तिमिरा शुक्ला एवं चेयर पर्सन डॉ. अनुषा अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती के
समक्ष दीप प्रज्वलित कर संपन्न किया गया ।

आईटीएस – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा जी की सहमति प्राप्त कर दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। निदेशिका प्रो. (डॉ.) तिमिरा शुक्ला ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया एवं संस्थान सम्बंधित रिपोर्ट प्रस्तुत किया ।सभी उत्तीर्ण प्रतिभागियों द्वारा पारम्परिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पश्चात् गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्री नीरज मेहरा ने अपने सम्बोधन में कैंपस टु कॉर्पोरेट विषय पर चर्चा की एवं प्रतिभागियों से समय बद्धता, सम्पूर्ण अनुशासन एवं चुनौतियों को स्वीकार कर सफलता पूर्वक आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। दूसरे गेस्ट ऑफ़ ऑनर मि प्रदुम्न पाण्डे ने प्रतिभागियों से मूल्य आधारित कार्य कलाप, सृजनशीलता , एलुमनाई के रूप में संस्थान के प्रति योगदान, सही वातावरण तैयार करने तथा पॉजिटिव ऐटिच्यूड के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। तत्पश्चात माननीय चीफ गेस्ट श्री कृष्ण गुप्ता द्वारा कन्वोकेशन एड्रेस प्रस्तुत किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों से अपने कार्य एवं संस्था के प्रति ओनरशिप विकसित कर पूर्ण मनोयोग के साथ और अपनी शारीरिक क्षमता को बरक़रार रखते हुए ख़ुशी और आनंद के साथ जीवन यात्रा प्रारम्भ करने की सलाह दी। ।

डॉ अनुषा अग्रवाल द्वारा पीजीडीएम (2020 -22) रैंकहोल्डर्स एवं उत्तीर्ण छात्रों के नाम की घोषणा की गयी तथा उन्हें मंच पर विराजमान सभी अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट्स एवं मैडल प्रदान किये गये । राष्ट्रीय गान के साथ दीक्षांत समारोह का विधिवत समापन किया गया और उसके बाद सभी अतिथिगण, प्रतिभागी एवं शिक्षकगण ग्रुप फोटोग्राफी एवं सामूहिक भोज के लिए प्रस्थान किये । सभी प्रतिभागी काफी उत्साहित थे एवं प्रसन्नता पूर्वक एक दूसरे को बधाई दे रहे थे।

Share