टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (08/09/2022): आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों एवं धारा 138 एन0आई0 एक्ट की आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में 8 सितंबर को सांय 5ः00 बजे से समस्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं समस्त मजिस्ट्रेट के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपस्थित अधिकारी को आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों एवं धारा 138 एन0आई0 एक्ट कीे विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक चिन्हित करने तथा चिन्हित किये गये पत्रावलियो में पक्षकारों को नोटिस/सम्मन आदि तामील कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में अवनीश सक्सैना, जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर के साथ प्रदीप कुमार, अपर जिला जज-प्रथम अनिल कुमार सिंह, अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश-पोक्सो-प्रथम रणविजय प्रताप सिंह, अपर जिला जज/एफटीसी- प्रथम राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/एफटीसी-द्वितीय ऋचा उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सर्वोत्तमा एन0 शर्मा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम अवधेश कुमार, सिविल जज सी0डि0/एफटीसी नूपर श्रीवास्तव, सिविल जज0 जू0डि0 प्रदीप कुमार कंशल, अतिरिक्त न्यायलय कक्ष सं0-1 नलिन कांत त्यागी, अतिरिक्त न्यायलय कक्ष संख्या-2 विजय कुमार अग्रवाल, अरितक्ति न्यायालय कक्ष संख्या-3 व अन्य उपस्थित रहे।