टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (03/09/2022): जिला पूर्ति अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के जनपदों में उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न एवं नेफेड द्वारा आपूर्तित वस्तुओं का निर्गमन न होने के कारण आवश्यक वस्तुओं के वितरण का कार्य 2 से 7 सितंबर 2022 तक वितरीत किये जाने का निर्णय लिया गया है।
आगे उन्होंने बताया कि 02 से 07 सितंबर 2022 में ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जायेगा। और मोबाईल ओ0टी0पी0 के माध्यम से वितरण की सुविधा उपलब्ध होगी।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 7 सितंबर तक कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न तथा अन्य तीन सामग्री (आयोडाइज्ड नमक, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल तथा साबुत चना) प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। और साथ ही खाद्यान्न के लिए पोर्टेबिलिटी चालान 4 सितंबर को जारी किये जायेंगे ताकि कोई भी लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रहे।