टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (12 अप्रैल 2023): नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना में बड़ा फेरबदल किया है। इस बदलाव से नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को लगभग पांच सौ करोड़ रुपए की बचत हुई है और इस बचत को मेट्रो लिंक लाइन तैयार करने में इस्तेमाल किया जाएगा।
जानें, क्या हुआ बदलाव
बता दें कि पहले इस पूरे परियोजना को कुल 2682 करोड़ में पूरा करना था, जिसमें प्रत्येक स्टेशनों को 50-50 करोड़ रुपए में तैयार करना था। प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति के बाद जब इसे केंद्र सरकार के पास भेजा गया तब पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) ने अनुमति से पहले बजट में संशोधन कराया। जिसके बाद का बजट 2426 करोड़ किया गया लेकिन पीआईबी से अनुमति के बाद यह बजट 2197.49 करोड़ का कर दिया गया। नए बजट के मुताबिक अब प्रत्येक स्टेशनों को 20 करोड़ रूपए में तैयार किया जाएगा।
दो चरण में पूरा होगा काम
गौरतलब है कि पूरे परियोजना के मूल स्वरूप में कोई बदलाव नहीं किया गया है, कुल 14.958 किलोमीटर लंबा ट्रैक बिछाया जाएगा। दो चरण में काम पूरा होगा, पहले चरण में सेक्टर – 51 से सेक्टर- 02 ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक ट्रैक बिछेगा और इसमें पांच स्टेशन बनाए जाएंगे वहीं दूसरे चरण में नॉलेज पार्क 05 तक रूट तैयार होगा और कुल चार स्टेशन बनाए जाएंगे।
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एमडी रितु माहेश्वरी ने कहा कि “बजट संशोधन करने के लिए स्टेशन को छोटा किया गया है। नया डिजाइन तैयार हो रहा है। पीआईबी से परियोजना की अनुमति मिल चुकी है। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।”