सड़कों पर जलजमाव से परेशान हैं स्थानीय लोग, किसान एकता संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने समस्या के समाधान की मांग की

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (02/09/2022): बरसात के मौसम में जगह जगह सड़कों पर जलभराव की समस्या आम हो गई है। सड़कों पर जलभराव होने से गाड़ियों व सड़कों का नुक़सान होने के साथ साथ जलजमाव से हादसे भी बढ़ गए। जलजमाव होने से टूटी सड़कें व गड्ढे दिखाई नहीं दे पाते हैं जिसके चलते आए दिन सड़कों पर दुघर्टनाएं हो रही है जिसमें यात्री व वाहन दोनों को नुक़सान हो रहा है।

वही किसान एकता संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनीष भाटी बी.डी.सी. ने नगर पालिका दादरी की चेयरमेन गीता पंडित व जल विभाग के सम्बंधित अधिकारियों से सड़कों पर जलभराव की समस्या दूर करने माँग की है।

 

जिसमें उन्होंने कहा कि रेलवे रोड दादरी पर हल्की फ़ुलकी बारिश से पानी रोड पर भर जाता है, जिससे कारण यातायात बाधित रहता हैं। और जिससे करोड़ों रुपये की लागत का रोड टूट जाता है, साथ ही लाखों रूपये की गाड़ियाँ भी कई बार ख़राब हो जाती है जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसलिए आपसे निवेदन है, इस गम्भीर समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जाए, जिससे की जनता को इस तरह की समस्या से निजात मिल सके।

Share