रोटरी क्लब ऑफ़ वैशाली की सराहनीय पहल, छात्र छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में  विस्तारपूर्वक समझाया

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (25/08/2022): 24 अगस्त, बुधवार को रोटरी क्लब ऑफ वैशाली द्वारा विवेकानंद ग्लोबल स्कूल न्याय खंड- 2 काला पत्थर इंदिरापुरम गाज़ियाबाद मे 200 छात्र- छात्राओं को गुड टच बैड टच (अच्छा स्पर्श बुरा स्पर्श) के बारे मे विस्तार से समझाया व बच्चो को इसके लिए  जागरूक किया गया।

जिसमे 2 छात्राओं द्वारा साहसिक अपना अनुभव भी साझा किया गया। ये बेहतरीन परिणाम देखने को मिल रहे है कि बच्चो के अनुभव से बाकी बच्चो का भी हौसला अफजाई हो रहा है।

हकीकत मे यदि देखे तो बुनियादी मुद्दे जो आज भी अछूते है, समाज से उस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा और  बच्चे भय से घर पर नहीं बोलते और अपराध को बल मिलता है। साथ ही बच्चे मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार आज भी हर घड़ी  निरन्तर हो ही रहे है।

जिसमे उनका बचपन तनाव व घुटन मे गुजर रहा है। (#गुड़ #टच #बेड #टच)के माध्यम से बच्चो को समझा जागरूक कर बड़े स्तर पर रोटरी क्लब वैशाली का ये अभियान निरन्तर जारी है। ताकि बच्चो से बात कर इस तरह होने वाले घृणित कृत्यों पर अंकुश लग सके।

Share