केरला एसोसिएशन, ग्रेटर नोएडा ने हर्षोल्लास एवं पारंपरिक ढंग से मनाया ओणम

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (22 सितंबर 2024): केरला एसोसिएशन, ग्रेटर नोएडा (Kerala Association, Greater Noida) ने आज रविवार, 22 सितंबर को लॉन्ग वुड हॉल में ओणम के त्योहार के अवसर पर “ओणम महोत्सव” (Onam Festival) आयोजन किया‌‌। जिसमें सांस्कृतिक-पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित किए और जहां हजारों लोग उपस्थित रहे।

केरला एसोसिएशन, ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि ओणम का त्योहार केरल (Kerala) में बहुत धूमधाम से मनाया जाता हैऔर ओणम के त्योहार का उनके कल्चर में बहुत ही महत्व है। ग्रेटर नोएडा में केरल के बहुत लोग रहते हैं और जो किसी कारणवश केरल जाकर ओणम का त्योहार मनाने में असमर्थ रहते रहे हैं। इसलिए आज 22 सितंबर को हमारी एसोसिएशन ने ओणम का त्योहार प्रश्र ग्रेटर नोएडा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। ताकि केरल के लोग ओणम के त्योहार को अच्छे से मना सकें। जिसमें उन्होंने अपने कल्चर के खानपान के अनुरूप 21 दक्षिण भारतीय व्यंजन और पकवान बनाए। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई और परंपरागत पोशाक पहनकर सभी लोगों ने ओणम मनाया।

इस अवसर पर श्री दिनेश शर्मा , निदेशक , कैलाश हॉस्पिटल ; निवेदिता हरण , पूर्व IAS अधिकारी ; वी पी हरण , पूर्व IFS अधिकारी ; सुधीर नाथ , केरल कार्टूनिस्ट ; टेन न्यूज नेटवर्क के संस्थापक गजानन माली ; गैड्स इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा प्रिंसिपल अदिति बसु रॉय और अन्य गणमान्य हस्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share