40 लाख की ठगी मामले में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29/07/2022): जिला न्यायालय ने 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में बिसरख कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। गाजियाबाद के रहने वाले चेतन की अर्जी पर कोर्ट ने यह आदेश दिया है। आरोप है कि मोटा रिटर्न का झांसा देकर आरोपी ने पीड़ित से 40 लाख रुपए ठग लिए, और रकम लौटाने के नाम पर आरोपियों ने पीड़ित को जो चेक दिया वह बाउंस हो गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जल्द ही आख्या कोर्ट में पेश करेगी।

बता दें कि कोर्ट में दी गई अर्जी में गाजियाबाद के रहने वाले चेतन प्रकाश शर्मा ने कहा कि वह वर्ष 2014 में ऋषभ जैन से मिले थे। ऋषभ जैन और विकास भगत ने चेतन को बताया कि संजय और मनोज उनके परिचित हैं। दोनों मैसर्स एयरविल सिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। आरोपियों ने कहा कि वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आईटी पार्क बना रहे हैं। वहां निवेश करने पर प्रतिदिन मोटा रिटर्न मिलेगा।

आरोपियों के झांसे में आकर पीड़ित ने 40 लाख रुपए का निवेश कर दिया। अब मामले में कोर्ट ने संजय कुमार, मनोज कुमार, ऋषभ जैन और विकास भगत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

Share