समसारा वर्ल्ड एकेडमी के विद्यार्थियों ने सोसाइटी में लगाया पेड़, किया पर्यावरण के प्र ति जागरूक

आशीष केडिया

(06 / 07/ 2017) ग्रेटर नोएडा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर इस समय पूरे प्रदेश में वन महोत्सव सप्ताह जोर शोर से आयोजित किया जा रहा है| इसी क्रम में छात्रों को वृक्षारोपण के प्रति जागरुक करने एवं प्रकृति की महत्ता का अनुभव कराने के लिए समसारा वर्ल्ड एकेडमी द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया|

विद्यालय प्राध्यापिका कैप्टन प्रवीन रॉय ने बताया "समसारा विद्यालय प्रकृति के प्रत्येक उत्पादन की महत्ता को समझता व् जानता है | समसारा विद्यालय समय – समय पर प्रकृति से जुड़े भिन्न आयामों की सुरक्षा व् उसकी महत्ता को उजागर करने वाले भिन्न क्रिया कलाप आयोजित करता आया है | जिससे विद्यार्थी प्रकृति एवं उससे जुड़े हर पहलू की उपयोगिता को समझकर उसकी सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सकें "|

समसारा विद्यालय के कक्षा छः के विद्यार्थी ब्रहस्पतिवार को ग्रेटर नॉएडा स्थित पार्श्वनाथ प्लेटिनियम सोसाइटी ( PARASVANATH PLATINIUM SOCIETY ) में वृक्षारोपण के लिए पहुंचे | जहाँ प्रत्येक विद्यार्थी ने सोसाइटी के प्रत्येक भाग में पेड़ लगाये और अपने इस क्रिया कलाप के माध्यम से सभी को वृक्षों की उपादेयता और प्रकृति के इस अनमोल गहने की उपयोगिता की तरफ सबका ध्यान आकर्षित कराया | सोसाइटी निवासियों ने समसारा विद्यालय की इस पहल की सराहना की |

समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने इसे समाज को जागरूक करने के लिए एक अत्यंत आवश्यक कदम बताया | जिससे प्रत्येक व्यक्ति प्रकृति की उपयोगिता को समझे और उसकी सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे |

Share