नानकेश्वर महादेव मंदिर में चार दिवसीय मेले का शुभारंभ, ड्रोन कैमरों से की जाएगी निगरानी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (25/07/2022): रबूपुरा क्षेत्र के भाईपुर गांव स्थित नानकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 4 दिवसीय मेले का का शुभारंभ रविवार 24 जुलाई को हुआ।

शुभारंभ के बाद से ही पूरे दिन श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में जलाअभिषेक करने के लिए जमावड़ा लगा रहा। रबूपुरा नगर पंचायत के अध्यक्ष ठाकुर वीरेंद्र सिंह ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।

बता दें कि शिवरात्रि को मद्देनजर रखते हुए मंदिर प्रबंधक समिति ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। नानकेश्वर महादेव मंदिर पर वर्ष में दो बार कावड़ मेला लगता है। यहां शिवभक्त‌ गोमुख, हरिद्वार और अन्य जगहों से कांवड़ लाकर गंगाजल चढ़ाते हैं।

मेले में श्रद्धालुओं के लिए मनोरंजन की पूरी व्यवस्था की गई है जिसमें मौत का कुआं, झूला, जादू समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व दंगल का आयोजन आकर्षण का केंद्र होता है।

साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की भी तैनाती होगी। और मेला परिसर और रास्तो पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है।

Share