गौतमबुद्ध नगर में बंद रहेगी शराब की दुकानें, जिलाधिकारी ने दिए आदेश

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (24/07/2022): कांवड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के विभिन्न कावड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली देशी एवं अंग्रेजी शराब की दुकान, बियर की दुकान एवं मॉडल शॉप, प्रीमियम शॉप दिनांक 25 जुलाई एवं 26 जुलाई तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी।

कार्यालय पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट, गौतमबुद्धनगर के पत्रांक सख्या – आर.डीसीपी ( मु०-08 ) / 2022 दिनांक- 21 जुलाई 2022 एवं कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, गौतमबुद्धनगर के पत्रांक संख्या आर/एडीसीपी ( एलओ ) -18 ( कांवड ) / 2022 दिनांक -21 जुलाई 2022 के अनुक्रम में कावड़ यात्रा के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले शराब की दुकानों को बन्द कराये जाने की अपेक्षा की गई है।

गौतमबुद्ध में नोएडा फेस-1, फेस-2, बिसरख, बादलपुर, दादरी, दनकौर, जेवर, कासना, रबूपुरा आदि में सभी अंग्रेजी और देशी शराब, बीयर, माॅडलशाॅप, प्रीमियम शाॅप बन्द रहेगी।

अतः कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपेक्षा के क्रम में कांवड़ मार्ग पर उपरोक्तरानुसार देशी एवं विदेशी शराब , बियर, मॉडल शॉप एवं प्रिमीयम रिटेल वेण्ड की फुटकर बिकी की दुकानो को दिनांक- 25.07.2022 एवं 26.07.2022 को पूर्णतया बन्द किया जाना है।

डीएम सुहास एलवाई ने गौतमबुद्धनगर संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम -1910 की धारा 59 में निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुये यह आदेश दिया है, कि कांवड मार्ग पर पड़ने वाली उल्लिखित समस्त आबकारी दुकानें दिनांक 25.07.2022 एवं 26.07. 2022 को पूर्णतया बन्द रखी जायेगी एवं बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।

उक्त बन्द अवधि के लिये अनुज्ञापियों को किसी प्रकार का प्रतिकर देय नहीं होगा। उपरोक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

Share