गलगोटियाज यूनिवर्सिटी विश्व के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में से एक है, इसमें पढ़ने वाले छात्रों को भविष्य के चिंता की आवश्यकता नहीं है: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 जुलाई 2022): गलगोटियाज विश्विद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उक्त अवसर लर मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहें।

उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंच से सबों को सम्बोधित करते हुए एवं आमंत्रण हेतु धन्यवाद ज्ञापन करते अपने संबोधन में कहा कि “जब किसी विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में जाने का मुझे अवसर मिलता है तो हमें अपने छात्र जीवन की बात याद आने लगती है कि , हम किस तरह दीक्षांत समारोह के इंतजार में पूरा समय गुजारने का काम करते थे ,जब प्राइवेट यूनिवर्सिटी नहीं थी तो कई – कई साल हो जाते थे और दीक्षांत समारोह होते ही नहीं थे।”

 

आगे उन्होंने कहा कि “जब हम यहां से निकलते हैं तो मन में भविष्य को लेकर बहुत चिंता होती है कि आखिर कल क्या होगा, लेकिन आपको यह चिंता नहीं करनी है दोस्तों क्योंकि आप विश्व के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान गलगोटियाज यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए है। जब मैं इस परिसर में आया तो मुझे इस बात की अनुभूति हुई कि इसका क्या महत्व है, और तब मुझे लगा कि इसके पीछे एक व्यक्ति दीवार की भांति खड़ा है और उसका नाम है सुनील गलगोटिया जी।”

 

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि “आपको जीवन में बस एकबात का ध्यान रखना है कि जो मन हो वही करना है, और आप जो बनना चाहते हैं बस उसी कुर्सी को देखें।”

साथ ही उन्होंने कहा कि “राजनीति का क्षेत्र भी बुरा नहीं है सामान्यतः राजनीति क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की छवि बहुत अच्छी नहीं होती है लेकिन एक बात समझ लीजिए यह तभी तक है जबतक अच्छे लोग इस क्षेत्र में नहीं आए हैं। तो मैं ये भी कहूंगा कि जो भी मित्र इस क्षेत्र में आना चाहेंगे उनका स्वागत है। आप जीवन में जो भी करना चाहेंगे सूबे की सरकार और मैं सदैव आपके साथ खड़ा हूँ। आपको किसी मदद की आवश्यकता हो आप कॉल करें मेसेज करें, चिठ्ठी लिखें आपके साथ रहूँगा।”

 

आखिरी में उन्होंने विश्विद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्रॉफेसर्स का आभार प्रकट किया और सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए अपने बातों को विराम दिया।।

Share