टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (21/07/2022): विकास खंड कार्यालय में बुधवार को जेवर में पानी संस्थान द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें स्वच्छ पेयजल और महिलाओं को स्वच्छता की जानकारी दी गई। साथ ही ब्लाक के 10 गांवों को चिन्हित कर वहां स्वच्छ पेयजल को आरओ सिस्टम और स्नानघर निर्माण कराने का निर्णय लिया गया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद रहे। और कार्यशाला का संचालन सहायक विकास अधिकारी आलोक रंजन ने किया।
कार्यशाला में समन्वयक नितिन भारद्वाज व प्रकाश ने बताया कि संस्था को विशेष का उद्देश्य लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना साथ ही साफ सफाई के लिए प्रेरित करना है ताकि लोग जलजनित रोगों से बच सकें।
खंड अधिकारी के सहयोग से ब्लॉक में 10 गांवों को चुना गया जहां पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आरओ सिस्टम
लगाया जाएगा। साथ ही स्नानघर का भी निर्माण कराया जाएगा।