ग्रेटर नोएडा पूरे भारत में शिक्षा के सर्वोत्तम डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है : डॉक्टर राकेश कुमार, चेयरमैन, इंडिया एक्सपो मार्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (13 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित “भारत शिक्षा एक्सपो” का पहला संस्करण 13 नवंबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में देशभर से आए लगभग एक लाख से अधिक विजिटर्स ने भाग लिया, जिससे शिक्षा और नवाचार के इस महाकुंभ को ऐतिहासिक सफलता मिली। शिक्षा क्षेत्र में बदलाव और नये आयाम स्थापित करने की दिशा में यह एक्सपो महत्वपूर्ण कदम के रूप में सामने आया है।

“भारत शिक्षा एक्सपो” का आयोजन 11 से 13 नवंबर के बीच किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के बहु आयामी पहलुओं को एक मंच पर लाना था। समापन समारोह केआर मौके पर मुख्य अतिथि आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा, “यह आयोजन शिक्षा के माध्यम से युवाओं को एक सशक्त और प्रेरणादायक नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस देश को अगर सचमुच सशक्त बनाना है, तो हमें अपने युवाओं को सही दिशा में अंगुली पकड़कर आगे बढ़ाना होगा। यह शिक्षा एक्सपो उन हजारों छात्रों और शिक्षकों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा जो इसमें आए हैं।” उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन का शिक्षा के क्षेत्र पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ेगा और इसे एक समृद्ध भारत के निर्माण में देखा जाएगा।

आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने अपने उद्बोधन में समाज को जोड़ने और शिक्षा के उद्देश्य पर जोर देते हुए कहा, “शिक्षा का असली उद्देश्य यह होना चाहिए कि हम मिलकर कैसे रहें। हम साथ मिलकर रहेंगे तो दुनिया खूबसूरत बनेगी; लेकिन लड़कर रहेंगे तो बर्बाद हो जाएंगे। आज का यह आयोजन हमें इसी एकता का संदेश देता है। यह जरूरी है कि हम एक मजबूत और समर्पित समाज का निर्माण करें, जहां शिक्षा सभी को जोड़े और प्रगति की दिशा में ले जाए।”

इंडिया एक्सपो मार्ट के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार ने भारत शिक्षा एक्सपो के पहले संस्करण की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “इस आयोजन ने यह साबित कर दिया है कि ग्रेटर नोएडा का नॉलेज पार्क वास्तव में शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन रहा है। पहले बेंगलुरु को देश के शिक्षा हब के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब यह गर्व के साथ कह सकते हैं कि ग्रेटर नोएडा, खासकर नॉलेज पार्क, पूरे भारत में शिक्षा के सर्वोत्तम डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “एक्सपो ने शिक्षा क्षेत्र की बहु-आयामी दृष्टिकोण को सामने लाने का काम किया है। हम सबके लिए यह विचार करने का मौका है कि कैसे तेजी से बदलते हुए वैश्विक परिदृश्य में अपने युवाओं को अनुकूल बनाते हुए भविष्य के लिए तैयार किया जाए। भारत शिक्षा एक्सपो के माध्यम से हम शिक्षा नीति के नवाचारों को न केवल साकार कर रहे हैं, बल्कि इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं।”

भारत शिक्षा एक्सपो के चेयरमैन डॉ. एच चतुर्वेदी ने इस अवसर पर कहा, “इस आयोजन की सफलता में उन सभी संस्थानों, स्कूलों और शिक्षण संस्थाओं का योगदान है जिन्होंने अपने स्टॉल लगाकर इसे सफल बनाया। तीन दिनों में करीब एक लाख विजिटर्स का यहाँ आना हमारे उत्साह को और बढ़ाता है। यह आयोजन उन हजारों पौधों के बीज बोने जैसा है जो भविष्य में एक विशाल बटवृक्ष के रूप में पल्लवित होंगे। भारत शिक्षा एक्सपो का अगला संस्करण 24-26 अप्रैल, 2025 को होगा, और हमें विश्वास है कि यह एक बड़े पैमाने पर आयोजित होगा।”

डॉ. एच चतुर्वेदी ने कहा, “हमारी टीम और सभी सहयोगी संस्थानों ने इसे सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया है। मैं समझता हूँ कि आने वाले वर्षों में भारत शिक्षा एक्सपो शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार का प्रतीक बनेगा और भारत की एक वैश्विक पहचान बनाएगा।”

कार्यक्रम के आयोजन में जनरल मैनेजर डॉक्टर केके राव, उनकी सहायक करिश्मा और वसीम का विशेष योगदान रहा। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किए। इसके अलावा, टेन न्यूज नेटवर्क के सहयोग और कवरेज के लिए विशेष धन्यवाद भी दिया गया, जिसने इस आयोजन को व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुँचाया।

उल्लेखनीय है कि इस आयोजन ने शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन और नवाचार की एक नई राह दिखाई है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share