गलगोटियास विश्वविद्यालय में अलुमनी मीट का हुआ आयोजन, पूर्व छात्रों ने साझा किये अनुभव

गलगोटियास विश्वविद्यालय में अलुमनी मीट २०२२ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान 350 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मानीय कुलपति प्रो0 डाॅ0 प्रीति बजाज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। सभी पूर्व छात्रों ने विश्विद्यालय के अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में छात्रों ने साँस्कृतिक कार्यक्रमों की कडी में डांस, नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत और म्यूजिकल बैंड और भगवान शिव की दिव्य झाँकी की ज़ोरदार प्रस्तुति देकर समां बाँधा। विश्वविद्यालय की ड्रामैटिक टीम ने पुलवामा अटैक में शहीद सैनिको की याद में शानदार परस्तुति देकर सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। अंत में कुलपति के द्वारा विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र अज़ीम उद्दीन की बुक डीप रिलाइजेशन का विमोचन भी किया गया। इस दौरान छात्र कल्याण विभाग के डीन डॉ० ए०के० जैन, डॉ० अजय शंकर, प्रो० विन्नी शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Share